राजस्थान

Rajasthan: जीजा को अपनी साली पर था इस बात का शक, तलवार से कर दी हत्या।

Janprahar Desk
3 Feb 2020 9:03 AM GMT
Rajasthan: जीजा को अपनी साली पर था इस बात का शक, तलवार से कर दी हत्या।
x
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में स्कूल (School) के बाहर 27 वर्षीय शिक्षिका की उसके जीजा ने कथित तौर पर हत्या कर दी. जवार माइन्स के थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि शनिवार (Saturday) शाम को नीतू पलूना गांव स्थित स्कूल के बाहर बस का इंतजार कर रही थी. तभी देव मीना ने

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में स्कूल (School) के बाहर 27 वर्षीय शिक्षिका की उसके जीजा ने कथित तौर पर हत्या कर दी. जवार माइन्स के थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि शनिवार (Saturday) शाम को नीतू पलूना गांव स्थित स्कूल के बाहर बस का इंतजार कर रही थी. तभी देव मीना ने उस पर तलवार से हमला किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने कहा, “मीना को शक था कि नीतू उसके शादीशुदा जीवन में समस्यायें खड़ा कर रही है. उसकी पत्नी (Wife) उसके साथ नहीं रह रही थी और मीना को लगता था कि नीतू अपनी बहन को मीना के खिलाफ भड़का रही थी.” उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Rajasthan: जीजा को अपनी साली पर था इस बात का शक, तलवार से कर दी हत्या।
Next Story