
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोटा में बच्चों की मौत पर बोले।

राजस्थान के कोटा में जेके लोन अस्पताल में हुए नवजात शिशुओं के मौत को लेकर सीएम गहलोत की मुश्किलें और बढ़ती ही नजर आ रही हैं। अब तक विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे गहलोत पर अपनी ही सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सवाल उठाए हैं।
राजस्थान के कोटा में बच्चों की लगातार हो रही मौत पर सचिन पायलट ने कहा है कि मुझे लगता है कि हमें इस मुद्दे और ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है।
सचिन पायलत ने कहा कि सत्ता में आए हमें 13 महीनों का वक्त हो चुका है और मुझे नहीं लगता है कि अब पुरानी सरकार पर दोष डालने का कोई मतलब नहीं है. जवाबदेही तय होनी चाहिए।
ऐसे में सचिन पायलट का यह बयान विपक्ष को और आक्रामक रुख अख्तियार करने का मौका देगा. यह पहला मौका नहीं है जब गहलोत और पायलट के बीच की अनबन सामने आई हो, इससे पहले यह तनातनी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सामने आई थी. ऐसा कहा जाता है कि पायलट खुद को सीएम का दावेदार मान रहे थे।
आज कोटा जिले के छतरपुरा में मृत नवजात बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधवाया| अपनी संतान को खो देना किसी भी माता-पिता के लिए जीवन का सबसे दुःखद पल होता है| pic.twitter.com/te2BLanmq0
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 4, 2020