
राजस्थान में कोविड-19 जागरूकता अभियान की ऑनलाइन लॉन्चिंग।

कोरोना महामारी से लगभग सभी लोग परिचित हो चुके हैं। सभी यह भी जानते हैं कि इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं है और अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बनी है । लेकिन कहा जाता है कि उपचार करने से ज्यादा सही है बचाव करना। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रिकवरी रेट बढ़ाने एवं मृत्यु दर कम करने के मुख्य उद्देश्य से प्रदेश में 21 जून से 30 जून 2020 तक कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की ऑनलाइन लॉन्चिंग होगी। इस जागरूकता अभियान की लॉन्चिंग 22 जून 2020 को प्रातः 11:00 मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान (सिविल लाइंस, जयपुर) से करेंगे।
इस जागरूकता अभियान के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी ने संकल्प लिया और कहां" मै प्रदेश में चलाए जा रहे covid 19 जागरूकता अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, राज्यसेवा कर्मियों एवं आमजन से सक्रिय भागीदारी तथा कोरोनावायरस की भूमिका निभाने के लिए संकल्प लेने की अपील करता हूं"। इस जागरूकता अभियान में मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से लड़ने का मुख्य उपाय बताया कि खुद के स्वास्थ्य का खुद ही ख्याल रखना है।
जागरूकता अभियान से संबंधित अपील में मुख्यमंत्री जी ने सभी को कुछ सावधानियां बरतने को कहा है, जो सावधानियां ये है_
- बिना मास्क घर से बाहर नहीं जाना
- आपस में 2 गज दूरी बनाना
- नियमित अंतराल पर हाथ धोना
- सार्वजनिक स्थानों पर नहीं ठोकना।।
बता दें कि राजस्थान राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामले 14930 है ।और अब तक 349 मौतें हो चुकी हैं। साथ ही 11, 597 मरीज ठीक हो चुके हैं।