
JAIPUR: सख्त हुई राजस्थान सरकार :बाढ़ नियंत्रण कक्ष से अफसर हुए गायब तो जेईएन हुए सस्पेंड

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 4 दिन पहले लगातार तेज बारिश होने से जन धन की बहुत हानि हुई है। और काफी कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों की दुकानों में पानी भर जाने से काफी माल खराब हो चुका है और बारिश तेज होने से घरों में भी बहुत ज्यादा पानी भर गया था। उसके अलावा कई चीजें पानी में डूब कर बह गई ।लगभग 7 से 10 लोगों की मौत के किस्से भी सामने आए हैं। काफी लोग घायल भी हैं।
इसी बीच प्रशासन ने अपनी ड्यूटी पूरी नहीं की और उन्हें पद से सस्पेंड किए जाने की घटना सामने आई है । 4 दिन पहले तेज बरसात के दौरान नगर निगम द्वारा आपदा से निपटने के लिए बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष से ही अफसर गायब होने की घटना सामने आई है। जब हेरिटेज निगम सीईओ लोकबंधु जयपुर शहर के हालात जानने के लिए दौरे पर निकले थे, तब यह खुलासा हुआ कि बाढ़ से निपटने के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष से अफसर गायब थे। ऐसे में जब लोकबंधु नियंत्रण कक्ष के अंदर गए तो उन्हें पता चला, जो अफसर नियंत्रण कक्ष में काम करने के लिए तैनात किए गए हैं, कामचोरी कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी के समय ऑफिस में नहीं है।
ऐसे में लापरवाही बरतने वाले दो एक्सईएन को निगम ने कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है ,जबकि एक जेईएन को सस्पेंड कर दिया आदेशों के अनुसार हेरिटेज निगम ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में आमेर जॉन एक्सईएन शेर सिंह, हवामहल जोन वेस्ट एक्सईएन मधुसूदन मीणा और आमेर जोन के जेईएन पंकज कुमार की ड्यूटी लगाई थी। ताकि घरों व सड़क मार्ग पर बरसात का पानी भरने पर कोई शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर सके। लेकिन कंट्रोल रूम में ड्यूटी होने के बाद भी जेईएन पंकज कुमार गैरहाजिर थे और एक्सईएन शेर सिंह व मधुसूदन मीणा ऑफिस से गायब थे ।ऐसे में पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया ।जबकि शेर सिंह और मधुसूदन मीणा को नोटिस देकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।