
JAIPUR: पिंक सिटी बना वाटर सिटी :बारिश होने से टूटे बिजली के खम्बे, हुआ 40 लाख का नुकसान

जयपुर में तेज बारिश होने से सारा शहर डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थिति काफी खराब है। शहर के निचले हिस्से जलमग्न हो गये। जयपुर में ट्रांसफार्मर का स्ट्रक्चर गिर गया। बारिश होने से बिजली के खम्बे टूट गए। मौसम विभाग की मानें, तो लगातार अच्छी बारिश के लिए राजस्थान में फेवरेबल कंडिशन बन रही है। हालत इतनी खराब हो गयी की बिजली की सप्लाई बंद की पड़ी।
जयपुर में बारिश का दौर गुरुवार रात को शुरू हुआ जो शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे तक लगातार चला। इस दौरान मूसलाधार बारिश हुई। कलेक्ट्रेट पर 184 मिमी यानी 7.2 इंच पानी बरसा। सबसे ज्यादा बारिश सुबह 7 से 11 बजे के बीच हुई, इस दौरान करीब 132 मिमी पानी बरसा।
#WATCH Rajasthan: Heavy rain lashes parts of Jaipur
— ANI (@ANI) August 14, 2020
India Meteorological Department (IMD) has predicted heavy rainfall in the city for today and light rainfall for the next 48 hours. pic.twitter.com/qWlOwsGZFq
जीएसएस में पंप लगा कर पानी निकालना पड़ा। तेज बारिश से बिजली कंपनियों को 40 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए इनके लिये ऑरेज अलर्ट जारी किया है। यहां कई इलाकों में जहां सामान्य से बेहतर बारिश होगी, वहीं कही- कहीं तेज बारिश होने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
शहर में बारिश इतनी तेज थी कि इसके कुछ विपरीत प्रभाव भी पङे है । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जयपुर शहर में 40 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है ।यहां डिस्कॉम के 12 GSS. में पानी भर जाने से पूरे इलाके की बिजली बंद करनी पड़ी ।भारी वर्षा के कारण डिस्कॉम के 70 पोल टूट गए हैं और लगभग 10 आर एम यू बुरी तरीके से खराब हो चुके हैं। आसपास पानी भर जाने से करीब 14 ट्रांसफर का स्ट्रक्चर गिर चुका है ।जिससे बिजली विभाग को भारी हानि हुई है।
