
राजस्थान गुर्जर विरोध प्रदर्शन के चलते 1 नवंबर को जयपुर में पांच जगह 24 घंटों तक इंटरनेट सेवाएं बंद !

नई दिल्ली - राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की स्थिति में खड़ी हुई है दो दिन आज और कल सरकार और गुर्जर समाज के नेताओं के बीच आंदोलन को लेकर यदि बातचीत नहीं बन पाई तो राजस्थान में एक बार फिर से आंदोलन अपनी हुंकार भर सकता है।
राजस्थान के गुर्जर समाज द्वारा गहलोत सरकार पर वादे से मुकर ने का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते आंदोलन की चेतावनी दी गई है गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा आने वाले दिनों में 1 नवंबर को आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए गहलोत सरकार द्वारा पहले ही प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
2G/3G/4G data services, bulk SMS/MMS & social media through internet (except voice calls & broadband internet) suspended for 24 hrs from 6 pm today in Kotputli, Pawta, Shahpura, Viratnagar & Jamwa Ramgarh in view of Gurjar community agitation on Nov 1 over reservation.#Rajasthan pic.twitter.com/KSYMCDChRi
— ANI (@ANI) October 30, 2020
जिसके चलते पुरा राजस्थान अलर्ट पर रहेगा साथ ही पुलिस के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों को भी राज्य के गुर्जर आरक्षण प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग के लिए लगा दिया गया है। इसके साथ ही RAS अधिकारी भी सभी गुर्जर प्रभावित क्षेत्रों में काम संभालेंगे और संबंधित जिला कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट देंगे।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, गुर्जर समुदाय के लोगों ने पुरानी भर्तियों को लेकर 1 नवंबर को विरोध प्रदर्शन का की चेतावनी दी है। जयपुर के लगभग 5 इलाकों में कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जामवा रामगढ़ में गुर्जर कमेटी की अगुवाई के अंदर गुर्जर समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और राजस्थान सरकार के द्वारा जयपुर के 5 इलाकों का इंटरनेट सेवाएं ,सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी अगले 24 घंटों तक के लिए रोक लगा दी गई है इसके चलते 30 अक्टूबर से शाम 6:00 बजे से लेकर अगले दिन 24 घंटों तक इन जिलों में इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।