अन्य राज्य:

इस राज्य में बाल कटाने के लिए लगेगा आपका Aadhar Card, जानिए कहीं आपका राज्य तो नहीं ?

Janprahar Desk
3 Jun 2020 9:05 AM GMT
इस राज्य में बाल कटाने के लिए लगेगा आपका Aadhar Card, जानिए कहीं आपका राज्य तो नहीं ?
x
विभिन्न राज्यों ने Unlock 1.0 के तहत के रियायतें दी हैं। इन्ही में से एक ये भी है कि अब आपको बाल कटाने के लिए अबसे Aadhar Card लगेगा। हम आगे पढ़ेंगे कि कौन से राज्य में ये नियम लागू हैं। और आपको इस वजह से कोई समस्या तो नहीं होगी। 

Unlock 1.0 के साथ भारत अब अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने का मन बना चुका है। ऐसे में हम सभी को कुछ न कुछ रियायतें ज़रुर मिलेंगी परन्तु containment zones में Lockdown का और कड़ाई से पालन किया जायेगा। ये ज़रूरी भी है ताकि लोगों को संक्रमण से दूर रखा जा सके और संक्रमित लोग आम लोगों से कम से कम मिले। 3 महीने के लम्बे lockdown के बाद अब धीरे धीरे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे इत्यादि श्रद्धा स्थल खुल जायेंगे और ऐसे में कई राज्यों में malls saloons और spa भी खोले जायेंगे। ऐसे में ये हमारे ऊपर है कि हम सभी नियमों का पालन करें और अपने आप को इस संक्रमण से बचा सके। 

इस पांचवे चरण में कई राज्य अपने ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। ऐसी हालत में तमिल नाडु के मुख्य मंत्री इ. पलानिस्वामी ने एक बयान में स्वीकार किया कि राज्य में saloons और spa को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है परन्तु एक नियम का पालन सभी लोगों को करना होगा और वो ये है कि सभी लोगों को अपने साथ aadhar card को लेकर आना होगा। पलानिस्वामी सरकार ने ये ज़ाहिर किया कि सभी सेवा प्रदाताओं को अपने customers से उनका Unique ID लेना अनिवार्य होगा। ऐसा कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के लिए एक preventive measure लिया गया है।   

Standard Protocol के मुताबिक सभी saloon और spa के कर्मचारियों को अपने customers का एक record बनाना होगा जिसमे उनके नाम, मोबाइल no, पता, और Aadhar Card No की जानकारी रखना अनिवार्य है। इस कदम से कोरोना वायरस की contact tracing में बहुत सहायता की जा सकेगा यदि कोई कोरोना संक्रमित पाया गया। आपको बता दें कि राज्य के विभिन्न ज़िलों में 24 मई से ही सभी saloon और spa को खोलने की अनुमति दी जा चुकी थी। ऐसे में Unlock 1.0 की वजह से चेन्नई को भी ये छूट मिली है। और तब से ये नियम जारी हुआ है। आपको बता दें तमिल नाडु ने अपने राज्य में पहले से ही Lockdown को 30 जून तक बढ़ा दिया है। 

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story