
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- उत्तराखंड के...
अन्य राज्य:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शुरू की एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना बढ़ेगी किसानों की आमदनी!
Janprahar Desk
23 Oct 2020 8:13 PM GMT

x
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना ( Integrated Model Agriculture Village ) उद्घाटन किया है । इस योजना का मकसद राज्य में खेती पर जोर देने से है। जो किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।
नई दिल्ली - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना ( Integrated Model Agriculture Village ) उद्घाटन किया है । इस योजना का मकसद राज्य में खेती पर जोर देने से है। जो किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।
और उनकी आय में वृद्धि करेगी साथ ही उन्होंने किसान उत्पादक संगठन (FPO) को बढ़ावा और जागरूकता की आवश्यकता को बल देते हुए कहा कि किसानों के जागरूक होने से ही कृषि उत्पादन में और उनकी आमदनी में इजाफा हो सकेगा ।
साथ ही किसानों को दिए जाने वाले 2 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण को बढ़ाकर अब 3 लाख कर दिया जाएगा साथ ही बता दें उत्तराखंड सरकार ने जुलाई में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना को प्रोजेक्ट के तौर पर मंजूरी दी थी यह राज्य के किसानों और गांव की तस्वीर बदलने व कृषि प्रोत्साहन के लिए किया जा रहा है इस योजना के तहत 95 गांव को चुनकर कृषि क्लस्टर तैयार करके उन में सामूहिक खेती की जाएगी।
एक क्लस्टर में 100 किसान एक साथ काम करेंगे इसको चलाने के लिए अलग से समिति बनाई जाएगी साथ ही सरकार द्वारा खेती के लिए 15 लाख की मदद की जाएगी।

Janprahar Desk
Next Story