अन्य राज्य:

टूट रही असम में ‘उल्फा’ की रीढ़, कथित कर्नल दृष्टि राजखोवा समेत 4 साथियों ने किया सरेंडर।

Janprahar Desk
12 Nov 2020 2:25 PM GMT
टूट रही असम में ‘उल्फा’ की रीढ़, कथित कर्नल दृष्टि राजखोवा समेत 4 साथियों ने किया सरेंडर।
x
टूट रही असम में ‘उल्फा’ की रीढ़, कथित कर्नल दृष्टि राजखोवा समेत 4 साथियों ने किया सरेंडर।

Dispur/ Assam, 12 November: आपको बता दें कि, असम में सक्रिय, आतंकवादी संगठन उल्फा के कथित कर्नल दृष्टि राजखोवा और उसके चार साथियों ने सरेंडर कर दिया है। दरअसल, मेघालय-असम-बांग्लादेश की सीमा पर। भारतीय सेना की गुप्तचर एजेंसियों की संयोजक व त्वरित कार्यवाही ने उल्फा-आई के कथित कर्नल व उसके साथियों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।

ज्ञात हो कि, उल्फा यानी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आॉफ असम, असम और इससे लगे क्षेत्रों को, एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु सशस्त्र प्रतिरोध जताता रहा है जबकि उसकी मांग अनुचित व अलोकतांत्रिक है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 9 महीने से इन्हें पकड़ने का प्रयास जारी था। इनके हवाले से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक प्राप्त हुए हैं साथ ही टेंट का सामान भी मिला है।

लोअर असम में उपद्रव के लिए जिम्मेदार कर्नल और उसके साथी का सरेंडर उल्फा की, असम की भूमि में पकड़ को कमजोर करेगी तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में सेना व स्थानीय पुलिस की मदद करेगी।

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story