
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- ओडिशा सरकार ने...
ओडिशा सरकार ने नागरिकों को फ़र्ज़ी Online शराब की बिक्री के बारे में किया सचेत

भारत के देश व्यापी Lockdown के चौथे चरण की समाप्ति में चंद दिन बचे हैं। इसी लॉकडाउन में लोगों को विभिन्न तरह की रियायतें दी गयी थी जिनमे शराब की बिक्री समेत विभिन्न व्यवसायों को आरम्भ करने में भारत सरकार ने हामी भरी थी। सभी राज्यों ने जब शराब बिक्री केंद्रों को पुनः खोला था तो कई जगहों में भीड़ काबू से बाहर हो रही थी। इस वजह से सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े जिनमे शराब की बिक्री को कई जगहों में online delivery सेवा के ज़रिये ही बेचा जा रहा है।
ओडिशा में भी राज्य भर में शराब की बिक्री ज़ोरों शोरों से हो रही है और लोगों को ये रियायत बहुत सुहा भी रही है। हालाँकि बुधवार को ओडिशा राज्य सरकार ने अपने लोगों को राज्य में शराब से जुड़े फर्ज़ीवाड़े से सचेत रहने को कहा है। सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये हैं जिनके तहत लोगों को उन सभी धोखेबाज़ों से बचकर रहने को कहा है जो online social media का उपयोग करके घर पर शराब मुहैया करने के दावों के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं।
राज्य के एक्साइज विभाग ने बुधवार को जारी किये अपने बयान में ये कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमे लोग शराब की online delivery के नाम पे लोगों से शराब के आर्डर और पैसे स्वीकार कर रहे हैं और उसके बाद फरार हो जाते हैं। भुबनेश्वर से एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमे उन्हें ₹1 लाख का नुक्सान हो गया जब उन्होंने किसी सोशल मीडिया website पर शराब का आर्डर दिया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंचेश्वर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है।
इसी मामले से सीख लेते हुए सरकार ने बयान जारी किया कि राज्य सरकार ने शराब की बिक्री को केवल विभिन्न मान्यता प्राप्त on व off दुकानों से ही अधिकृत किया है। इसके साथ ही ग्राहक दुकानों के बाहर लिखे मोबाइल नंबर पर फ़ोन करके अपना आर्डर दे सकते हैं। ऐसी सभी एजेंसियों का नाम ओडिशा state beverages corporation ltd पर उपलब्ध है जिससे लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
