अन्य राज्य:

नया फरमान, यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहनकर जाने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

Janprahar Desk
17 July 2021 1:08 PM GMT
नया फरमान, यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहनकर जाने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
x
नया फरमान, यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहनकर जाने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

अगस्त से यूपी विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने की संभावना है। इस दौरान उन्ही विधायकों को एंट्री दी जाएगी जिनका टिकाकरण हो चुका होगा। वहीं, अब विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने कर्मचारी और अफसर के लिए नया फरमान जारी कर दिया है।

दरअसल यूपी विधानसभा सचिवालय ने शालीन पोषक पर जोर देते हुए कहा है कि अब से सचिवालय का कोई भी अफसर या कर्मचारी टी-शर्ट या जीन्स पहनकर अंदर नहीं आ सकेंगे। जो भी कर्मचारी या अफसर जींस या टी-शर्ट में आएगा उसे गेट पर ही रोक दिया जाएगा, उसकी एंट्री विधानसभा सचिवालय के अंदर नहीं होगी।

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि कार्यालय अवधि के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी सचिवालय के गरिमा के अनुरूप ही पोशाक पहने। इस निर्देश का सभी कर्मचारी और अधिकारी को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति पर विवाद, कोर्ट ने मांगा चंपत राय से जवाब

दरअसल पिछले कई दिनों से यह देखने को मिल रहा था था कि कर्मचारी और अधिकारी अपने मन मुताबिक कपड़े पहनकर यूपी सचिवालय में आ रहे थे। कई अधिकारी और कर्मचारी तो जींस और टी-शार्ट पहनकर ही कार्यालय में आ रहे थे। इसे देखतें हुए सचिवालय में नए पोशाक नियम लागू कर दिए गए है।

ज्ञात हो कि यूपी सचिवालय का मानसून सत्र अगस्त से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। उससे पहले ही विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने सभी अधिकारी और कर्मचारी के लिए नए निर्देश जारी कर दिए है।

अन्य खबरें

2 से अधिक बच्चे हुए तो नहीं मिलेगी ये सुविधाएं, UP में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट हुआ तैयार

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में तेजी, CBI ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी

ढाई महीने तक अस्पताल में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित का शव, पत्नी नहीं दे पाई थी 15 हजार रुपए

यूपी: एक चश्मा बना शादी टूटने की वजह, बिना दुल्हन के ही घर लौटी बारात, जानिए क्या है पूरा माजरा

वैक्सीन से डर कर गांव वालों ने नदी में छलांग मारी और कहा "बिमारी चलेगी पर इंजेक्शन नहीं"

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story