
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- Jammu-Kashmir: के...
Jammu-Kashmir: के नगरोटा CRPF टोल प्लाजा पर फायरिंग, एक आतंकी ढेर, घटना के बाद नेशनल हाइवे बंद।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ (CRPF) पोस्ट के पास हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि 3 आतंकियों को घेर लिया गया है. हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.
जम्मू—श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मौजूद नगरोटा टोल प्लाजा पर आतंकियों ने फायरिंग की है। माना जा रहा है कि पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस हमले में पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका गया तो वहां दो आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस (Police) के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि फायरिंग की यह घटना सुबह 5 बजे की है। श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को जब पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रोका, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस ट्रक में करीब 3 से 4 आतंकी छिपे हुए थे। घटना के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है. पुलिस दस्ता वहां पहुंच चुकी है. संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई. बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक आतंकी को पकड़ा गया. गिरफ्तार किया गया आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का है. उसकी पहचान फयाज मीर के रूप में हुई.
