
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- पिथौरागढ़ में बादल...
पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, Landslide की चपेट में आए कई घर

उत्तराखंड में गुरुवार रात से बारिश का कहर देखने के मिल रहा है. कुदरत की मार के आगे सब बेबस नजर आ रहे है. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में गुरुवार रात को बादल फटने की घटना सामने आई है. धारचूला तहसील के जोशी गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां एक घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है, जिससे घर में अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई है. वहीं इस लैंडस्लाइड की वजह से दर्जनों घर खतरे की जद में हैं.
प्रशासन ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा है. 24 घंटे बाद भी मलबे में दबी महिला का कुछ पता नहीं लग पाया है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. सर्च टीमें मलबा हटाकर महिला की तलाश में जुटी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के जोशी गांव में गुरुवार शाम बादल फटने से बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के मलबे में 26 साल की पशुपति देवी दब गई थी. स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी महिला की खोज में जुटी हुई हैं, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड Alert! मसूरी-देहरादून समेत 659 मार्ग बंद, भारी बारिस से ऑरेंज अलर्ट जारी
