
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- व्यवसायी को बक्से में...
अन्य राज्य:
व्यवसायी को बक्से में रूपए छुपाना पड़ा महंगा ,दीमक कर गयी चट
Janprahar Desk
17 Feb 2021 6:55 PM GMT

x
व्यवसायी को बक्से में रूपए छुपाना पड़ा महंगा ,दीमक कर गयी चट
आपने कई बार सुना होगा की दीमक लकड़ी से बने दरवाज़ों और सामान को खाकर आधा गायब कर देती या खराब कर देती है या पूरी तरह से खत्म कर देती है ,लेकिन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक व्यवसायी को अपनी जिंदगी भर की कमाई को बक्से में छिपाना महंगा पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी ने पांच लाख रुपये को बैंक की जगह बक्से में छिपा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद बक्से को खोलने पर उसके होश उड़ गए। दरअसल, उसने बक्से में देखा कि उसके सारे नोट को दीमक ने चट कर लिया था।
व्यवसायी बिजली जमालया के अनुसार उसने 500 और 200 रुपये के नोट को बक्से में छिपाया था लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि दीमक इस तरह से उसके रुपये चट कर जाएंगे। बिजली जमालया सुअर पालन का काम करता है।
अन्य खबरें

Janprahar Desk
Next Story