
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- उत्तराखंड Alert!...
उत्तराखंड Alert! मसूरी-देहरादून समेत 659 मार्ग बंद, भारी बारिस से ऑरेंज अलर्ट जारी

पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से मसूरी-देहरादून मार्ग के गलोगी पावर हाउस और चूना खाले के पास करीब 12 घंटे से बंद है. लोक निर्माण विभाग गलोगी पावर हाउस के पास दो जेसीबी की मदद से मलबा और बोल्डर हटाने की कोशिश में जुटी है.
हालांकि, गलोगी पावर हाउस के पास विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को एक तरफ यातायात के लिए खोल दिया है. जबकि, मसूरी-देहरादून मार्ग चूनाखाले के पास आए मलबा और बोल्डर को भी हटाया जा रहा है. जिससे की मार्ग को सुचारू किया जा सके. मार्ग बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहन का लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ काफी कच्चा होने के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 घंटे दो जेसीबी तैनात की गई है. जिससे कि पहाड़ी से आ रहे मलबे और पत्थरों को हटाया जा सके.
