
प्याज फिर होगा महंगा, अब बिकेंगे इतने रूपए किलो, जानिए कीमत

Onion price in india: प्याज अब सोना और चांदी की तरह हो गया है। इसके बढ़ते कीमत लोगों को परेशान कर दे रही है। बाजार में प्याज का भाव अब 40 से 45 तक जो बढ़कर 50 से 60 रूपए किलो बिक सकता है।
गाज़ीपुर मंडी में प्याज के थोक दाम बढ़ने से प्याज महंगी हो गई है। एक प्याज व्यापारी ने बताया, "अब यहां प्याज 30-40 रुपए किलो हो गया है तो यह बाज़ार में 50-60 रुपए किलो बिकेगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'महाराष्ट्र से प्याज कम आ रहे हैं इसलिए महंगा हुआ है।'
दिल्ली: गाज़ीपुर मंडी में प्याज के थोक दाम बढ़ने से प्याज महंगी हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
एक प्याज व्यापारी ने बताया, "अब यहां प्याज 30-40 रुपए किलो हो गया है तो यह बाज़ार में 50-60 रुपए किलो बिकेगा। महाराष्ट्र से प्याज कम आ रहे हैं इसलिए महंगा हुआ है। pic.twitter.com/di0uRq7z72
फिर बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 87.85 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 0.3 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 78.03 रुपये प्रति लीटर हुई।
अन्य खबरें:
