
- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य:
- /
- ममता ने बंगाल में खोले...
ममता ने बंगाल में खोले मंदिर - मस्जिद के कपाट और क्या कहा रेल मंत्रालय से ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी ने आज कॉन्फ्रेंस कर एलान करा है की आने वाली जून से मंदिर मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल बंगाल में खोल दिए जाएगे। ममता बनर्जी ने ये भी नियम तय किए है की एक स्थल पर सिर्फ १० लोग ही इक्कट्ठा हो सकते है। इसका मतलब अगर आपको मंदिर जाना है तो वह सिर्फ 10 लोग मौजूद होए चाइये , 10 से ज़्यादा होने पर कार्यवाई होगी। अपनी सुराक्षा के लिए मास्क पहनना , सनीटाईज़ होना आनिवार्य है , और इस बात की ज़िम्मेदारी नगर समिति की होगी कि सभी लोग सनीटाईज़ होकर प्रवेश करे।
ममता बनर्जी ने किया बड़ा सवाल रेलवे मंत्रालय से
उनका कहना है की मंदिर मस्जिद के आस -पास जब श्रमिक ट्रैनो के यात्री जब जमावड़ा लगा सकते है तो श्रद्धालु भी पूजा- अर्चना कर सकते है। आपको बतादे कि यह फैसला ममता बनर्जी ने केंद्र से बिना इजाज़त लिया है।
कर्नाटक भी चाहता है खोलना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री B.S.Yediyurappa ने खुद कुछ दिन पहले प्रधनमंत्री को खत लिखा था। उन्होंने मोदी से कर्नाटक में धार्मिक स्थल खोलने कि मंज़ूरी मांगने के लिए खत लिखा ,जिसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है। दक्षिण में वायरस अभी तक काबू में नहीं आया है। इसलिए अब इंतज़ार है कि धार्मिक स्थल के लिए मंज़ूरी मिलती है या नहीं।
बंगाल में खुलेगा 8 जून से व्यापार
ममता बनर्जी ने इसी कॉन्फ्रेंस में व्यापर खोलने कि बात पर हामी भरदी थी। बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 जून से छोटे -बड़े , निजी - सरकारी सभी दफ्तर खोलने का एलान हुआ है। ममता ने कहा कि कारोबार 8 जून से खुल जाएगा। जिसमे सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे। जिसमे फिरसे मास्क और खुद को सनीटाईज़ करना ज़रूरी है। साथ ही साथ उन्होंने साफ़ कह दिया कि चाय और जूट का कारोबार भी ८ जून से खुल जाएगा।
