महाराष्ट्र

Serum Institute Fire update: सीरम इंस्टिट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की हुई मौत, अदार पूनावाला ने कहीं ये बात

Janprahar Desk
21 Jan 2021 7:00 PM GMT
Serum Institute Fire update: सीरम इंस्टिट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की हुई मौत, अदार पूनावाला ने कहीं ये बात
x
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ चार लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में आग लगने की घटना पर पुणे मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा, 'यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया। परन्तु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया है।'


सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, 'चिंता और प्रार्थना करने के लिए सभी का शुक्रिया. अब तक सबसे जरूरी बात कि इस घटना के चलते कई फ्लोर तबाह हो गए हैं।'

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, ''प्राथमिक सूचना के अनुसार चार लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया।''

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''परिसर में एक भवन में आग लगी। हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं।'' अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 10 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर करीब ढाई घंटे में काबू पा लिया गया।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि आग का कोविशेल्ड वैक्सीन उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। आग बीसीजी वैक्सीन भवन में लगी थी।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story