महाराष्ट्र

मुंबई में तीसरी लहर का प्रकोप पहली दो लहरों से कितना घातक होगा? TIFR का लगाया ये अनुमान

Janprahar Desk
2 July 2021 3:56 PM GMT
मुंबई में तीसरी लहर का प्रकोप पहली दो लहरों से कितना घातक होगा? TIFR का लगाया ये अनुमान
x
मुंबई में तीसरी लहर का प्रकोप पहली दो लहरों से कितना घातक होगा? TIFR का लगाया ये अनुमान

जब से वैज्ञानिकों ने भारत मे तीसरी लहर का अनुमान जाता है तब से लगातार स्टडी जारी है। स्टडी में यह समझा जा रहा है कि तीसरी लहर कितनी प्रभावी होगी और उससे कैसे बचा जा सकता है। इसी क्रम में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने शोध के आधार पर एक मॉडल पेश किया है, इसके आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि तीसरी लहर मुंबई में खतरनाक नहीं होगी। शोधकर्ताओं ने कहा है कि वायरस जबतक किसी नए वैरिएंट के साथ नहीं आता तब तक ज्यादा खतरा नहीं है।

इस मॉडल को तैयार करने वाले टीआईएफआर के स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर साइंस के डीन संदीप जुनेजा और दक्ष मित्तल का कहना है कि मुंबई की लगभग 80 प्रतिशत आबादी पहले से ही संक्रमण की चपेट में आ चुकी है। तो ऐसे में अगर पुराना वैरिएंट ही फिर से आता है तो यह घातक नहीं होगा।

संदीप जुनेजा के अनुसार जून के बाद से मुंबई की आबादी को 60 प्रतिशत ही खोला गया है। ऐसे में तीसरी लहर दूसरी लहर की तुलना में कम ही होगी। मॉडल के अनुसार जिन इलाकों को दूसरी लहर का कम प्रकोप था उन इलाकों में तीसरी लहर ज्यादा घातक होगी।

जुनेजा के अनुसार ऐसे यात्र को विकसित करने की आव्यशकता है जो लगातार हो रहे संक्रमण को भांप सके और नए वैरिएंट की जांच भी कर सकें। क्योंकि बार बार संक्रमण होने की वजह से ही कोरोना के नई लहर की उत्पत्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Ganeshotsav 2021: मूर्ति कितनी ऊंची होनी चाहिए इसपर महाराष्ट्र सरकार का क्या है कहना?

मोडल के अनुसार यह भविष्यवाणी की गई है कि अगर तीसरी लहर आयी तो शहरों में रहने वाले लोग इसे ज्यादा ग्रसित होंगे। क्योंकि दूसरी लहर ने 90 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते थे। वहीं, 70 प्रतिशत शहर में रहने वाले संक्रमित हुए थे।

मॉडल के आधार पर यह भी कहा गया है कि अगर टिकाकरण की रफ्तार और तेज हो जाती है तो सितंबर तक तीसरी लहर न के बराबर होगी। क्योंकि तब तक मुंबई के 75 फीसदी लोगों को टिका लग चुका होगा।

हालांकि TIFR दूसरी लहर के दौरान कहा था कि माइल्ड लहर होगी लेकिन दूसरी लहर ने सभी संभावनाओं को तोड़ते हुए नए बहुत तबाही मचाई थी।

अन्य खबरें

Next Story