- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- अगर जीवन के लेने हो...
अगर जीवन के लेने हो आनंद तो एक बार उत्तर प्रदेश के इस शहर में जरूर जाये।

बरेली उत्तर प्रदेश राज्य के पश्चिमी भाग में बसा हुआ एक बड़ा महानगर शहर है ये शहर उत्तर प्रदेश का 8 वां और भारत का 50 वां सबसे बड़ा शहर है रामगंगा नदी के तट पर बसा हुआ बरेली शहर कभी रोहिलखंड की राजधानी हुआ करता था यदि हम इतिहास पर नज़र डाले तो हमको पता चलता है कि बरेली शहर का निर्माण मुगल काल के दौरान मकरंद राय ने करवाया था जिसके बाद ये शहर रोहिलाओँ की राजधानी बना।
हम आपको बता दें कि बरेली शहर को कई और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि झुमका नगरी बांस बरेली नाथ नगरी आला हजरत नगरी इसके अलावा कई और भी नाम है जिनसे बरेली शहर को जाना जाता है।
दोस्तों आज मैं आप को बताउंगी की बरेली शहर में सबसे अच्छी घूमने वाली जगह के बारे में।
फन सिटी वॉटर पार्क :- फन सिटी वॉटर पार्क बरेली शहर के मुख्य पर्यटक आकर्षणों में से एक है आपको बता दें कि फनसिटी वॉटर पार्क दो भागों में बटा हुआ है जिसके एक भाग में अलग-अलग प्रकार की एडवेंचर्स राइड है दूसरे भाग में यहां पर वॉटर पार्क है गर्मियों के मौसम में फन सिटी वाटर पार्क में पर्यटकों की काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है फन सिटी वाटर पार्क बरेली शहर के पीलीभीत बायपास रोड पर स्थित है वहां तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा से भी आ सकते है।
फीनिक्स मॉल :- फीनिक्स मॉल भी बरैली शहर के मुख्य आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है फीनिक्स मॉल बरेली शहर के सबसे बड़ी शॉपिंग मॉल में से एक है यह लगभग 5.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है साथ ही साथ यहां पर एक बड़ी कार पार्किंग भी मौजूद है फीनिक्स मॉल बरेली शहर के उत्तरी बाईपास रोड पर महानगर कॉलोनी के पास में स्थित है फीनिक्स मॉल में पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज़ पिज़्ज़ा जैसे फ़ूड कोट भी उपलब्ध है जहां पर आप खाने पीने का भी मजा ले सकते हैं यहां पर बिग बाजार रिलायंस फुटप्रिंट्स रिलायंस डिजिटल लेविस स्टोर जैसे कई और भी इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम उपलब्ध है।
दरगाह आला हजरत :- दरगाहआला हजरत भी बरेली शहर के मुख्य पर्यटक आकर्षणों में से एक है दरगाह आला हजरत वही धार्मिक स्थान है जिसने बरेली को पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया इस धार्मिक स्थल को विद्वान आला हज़रत इमाम अहमद रजा की याद में बनवाया गया था यह पूरे विश्व में पर्यटकों के लिएएक नियमित स्थल बन चुका है यहां पर उर्स के दिन पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
नाथ नगरी टेम्पल :- नाथ नगरी टेम्पल भी बरेली शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक है जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था बरेली शहर को नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है क्योंकि बरेली शहर के अलग-अलग कोनों पर भगवान शिव को समर्पित पांच मंदिर मौजूद है इन पांच मंदिरों की स्थापना की प्राचीन समय में पांडवों से की थी इसीलिए तो बरेली नगरी को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। बरेली शहर में पांच नाथ मंदिर मौजूद है जिनके नाम है श्री अलखनाथ मंदिर श्री त्रिवटी नाथ मंदिर श्री बरखंडी नाथ मंदिर श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर तथा श्री पशुपतिनाथ मंदिर इन मंदिरों में सावन मास के समय काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है।
कंपनी गार्डन :-कंपनी गार्डन भी बरेली शहर के मुख्य आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है कंपनी गार्डन को हम गांधी उद्यान के नाम से भी जानते हैं कंपनी गार्डन बरेली शहर के मुख्य पार्क में से एक है यहां पर बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले भी लगे हुए हैं सुबह व शाम के समय यहां पर पर्यटकों की काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है।
तो दोस्तों ये थे बरेली शहर के वो प्रमुख पर्यटक स्थल जिनकी वजह से आज बरेली शहर इतना ज्यादा प्रसिद्ध है।