
हरयाणा
कोरोना वैक्सीन लगवाना हुआ अनिवार्य...नहीं तो रुक जायेगी सैलरी
Janprahar Desk
6 Aug 2021 6:06 PM GMT

x
कोरोना वैक्सीन लगवाना हुआ अनिवार्य...नहीं तो रुक जायेगी सैलरी
हरियाणा सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. सरकार का कहना है कि फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है.
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरुआत फ्रंट लाइन वर्कर्स से ही की थी. ऐसे में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर आपने वैक्सीन नहीं ली है, तो वेतन नहीं मिलेगा. हरियाणा सरकार ने यह फैसला फ्रंटलाइन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए लिया है.
राज्य सरकार का ये है फैसला...
राज्य सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करना चाहती है. ऐसे में वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा लोग फोकस करना जरूरी है. सरकार कर्मचारी भी वैक्सीनेशन को गंभीरता से लें इसलिए हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है. हरियाणा सरकार के फैसले की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि राज्य में 18 साल से ऊपर के करीब 1.80 करोड़ लोगों में से 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी है. इसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी, बिजली, पंचायती राज और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल.

Janprahar Desk
Next Story