
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन

हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केसेस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है ।मुख्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को लॉक डाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी और दफ्तर भी नहीं खुलेंगे। इन 2 दिनों में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानों पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। आवश्यक चीजों की सप्लाई और सेवाएं लॉकडाउन के दौरान भी मिलती रहेंगी। सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया गया है।
All offices and shops except essential will remain closed in Haryana on every Saturday and Sunday due to #COVID__19
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 21, 2020
लॉक डाउन का ऐलान को करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया और सभी को लॉकडाउन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कोविड-19 की वजह से हर शनिवार और रविवार को हरियाणा में आवश्यक को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी।
बता दे हरियाणा में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं और हरियाणा में कोरोना के अब तक 50,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 578 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थे। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी।यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे।
अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस महामारी से तीसरा सबसे प्रभावित राज्य है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 68,898 नए मामले सामने आए हैं।इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 29 लाख के पार हो गया। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में करीब 21 लाख मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
