
Haryana Police Constable Paper Leak: एक और आरोपी गिरफ्तार, 58 की तलाश में पुलिस

हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में शहर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी कैथल में पकड़ा गया था और पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर फतेहाबाद लेकर आई. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया. ज्ञात रहे कि 7 व 8 अगस्त को हरियाणा सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन 7 अगस्त को यह पेपर लीक हो गया, जिसके बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. पेपर लीक मामले के तार फतेहाबाद से भी जुड़े थे और फतेहाबाद पुलिस ने विरेन्द्र कुमार निवासी जांडवाला सोतर की शिकायत पर लक्ष्य अकादमी के संचालक सतीश कुमार निवासी अयाल्की व उसके साथी कुनाल को काबू किया था.
जांच में पता चला कि दोनों से जींद के गांव खापड़ निवासी संदीप कुमार ने संपर्क किया था. संदीप कुमार पेपर लीक करवाने के लिए मीडियोकर की भूमिका निभाता था. उसने ही सतीश व कुनाल को पेपर की आंसर सीट देने की बात कही थी. इसी के बेस पर सतीश व कुनाल ने विरेन्द्र से पेपर पास करवाने के लिए 18 लाख रुपये की मांग की थी.
अब तक कितनी गिरफ्तार...
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पुलिस अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कुल 88 आरोपी हैं और 58 अब भी फरार हैं. इस मामले में श्रीनगर निवासी आरोपी मोहम्मद अफजल डार की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी की टीम जम्मू-कश्मीर में रेड कर रही है. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहम्मद अफजल डार ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है.
