गुजरात

सूरत में दर्दनाक ट्रेन हादसा: युवक ने की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, कट गए दोनों पैर

Nairitya Srivastva
9 Sep 2021 9:51 AM GMT
सूरत में दर्दनाक ट्रेन हादसा: युवक ने की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, कट गए दोनों पैर
x

हादसे के बाद खुद ही परिचित को किया फोन

सूरत रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक युवक के दोनों पैर कट गए. युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

सूरत रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. ऐसा तब हुआ जब एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. ट्रेन की स्पीड और बारिश के चलते चढ़ते समय उस युवक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में ही फंस गया. जिसके बाद इस दर्दनाक हादसे में उसके दोनों पैर कट गए. युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, दशरथ गणपत परमार वडोदरा मेमू ट्रेन में चढ़ रहा था. तभी उसकी चप्पल निकल गई और वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॅार्म के बीच में गिर गया. इसी बीच ट्रेन के चलने से उसके दोनों पैर कट गए. बता दें कि दशरथ हीरे के कारखाने में काम करता है, और वह मेमू ट्रेन में सवार होकर कोसाड जा रहा था. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया.

हादसे के बाद खुद ही किया फोन...

ट्रेन के इस हादसे में दोनों पैर गंवाने के बाद दशरथ ने अपने मोबाइल से घरवालों को फोन कर सूचित किया और इसके एक-दो मिनट बाद ही वह बदहवास होकर गिर गया. रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए स्मीमेर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, दशरथ की पत्नी की पहले ही वर्ष 2015 में मौत हो चुकी है. घर में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सूरत रेलवे पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें:

प्रदेश में बिक रहा नकली बायोडीजल, अनाधिकृत ईंधन की बिक्री पर सरकार सख्त

Controversial statement: डिप्टी CM नितिन पटेल के विवादित बयान से गरमाई राजनीति

23 साल की युवती ने नाबालिग को मिलने के बहाने बुलाया बाहर, फिर किडनैप कर बनाए जबरन संबंध

Next Story