
प्रदेश में बिक रहा नकली बायोडीजल, अनाधिकृत ईंधन की बिक्री पर सरकार सख्त

राज्य में बायोडीजल के नाम पर गैरकानूनी तौर पर बेचे जाने वाले इंधन पर गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जड़ेजा ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. प्रदीपसिंह ने बताया कि बायोडीजल के नाम पर बेचे जाने वाले इस प्रकार के मिलावटी ऑयल जैसे सॉल्वंट, बेज ऑयल, यूज्ड इंजन ऑयल आदी की मात्रा में प्रदूषण होते है. जिसका परिणाम वाहनों से उत्पन्न होने वाला धुआं हवा में गंभीर रूप से प्रदूषण फैलाता है, जो मानव स्वास्थ्य पर विपरित असर पहुंचाता है.
इस असर को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बायोडीजल के नाम पर बेचे जाने वाले मिलावटी ऑयल के संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के चलते मिलावटयुक्त ऑयल पर प्रतिबंध के कारण डीजल के इस्तेमाल में बढ़ोत्तरी होगी और राज्य के टैक्स में बढ़ोत्तरी भी बढ़ेगी साथ ही वाहनों की कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी के साथ पर्यावरण का भी जतन होगा. मंत्री जड़ेजा ने कहा कि औद्योगिक उपयोग के बजाय वाहनों में इस्तेमाल होने वाले इस प्रकार के मिलावटी ऑयल पर तुरंत असर से प्रतिबंध करने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिशानिर्देश जारी किए है. गृह विभाग द्वारा एक्शन प्लान बनाकर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार के इस अभियान के चलते राज्य में अभी तक 324 केस दर्ज कर 484 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
