गुजरात
अंडमान दीप समूह पर भूकंप के झटके, 4.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता मापी गई!
Janprahar Desk
13 Nov 2020 9:10 PM GMT

x
अंडमान दीप समूह पर भूकंप के झटके, 4.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता मापी गई!
आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर अंडमान दीप समूह पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जहां एक और बीते कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप महसूस किया जा रहा है वहीं आज अंडमान निकोबार पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
An earthquake with a magnitude of 3.7 on the Richter Scale, hit Karbi Anglong, Assam at 3:23 am today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/KVF22orpDx
— ANI (@ANI) November 12, 2020
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.3 माफी गई है हालांकि इस दौरान कोई भी घटना होने की खबर नहीं आई है।
Next Story