मुंबई के कोविड अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की हुई मौत

Fire at Covid Hospital in Mumbai: मुंबई के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 लोगों बचा लिया गया है। हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जायजा करने अस्पताल पहुंचे और मरीजों के परिवार वालों से माफ़ी मांफी।
यह आग भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में सनराइज अस्पताल में आधी रात को आग लगी थी। यह अस्पताल चार मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है। घटनास्थल पर 20 गाड़ियां, पानी के 15 टैंकर और एम्बुलेंस पहुंचे थे।
उद्धव ठाकरे ने कहा, "अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी तो कार्रवाई जरूर होगी। जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं। फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है। कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें हम नहीं बचा पाए। अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी वहां आग लगी और फैल गई।"
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए है, यह अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं।
होली के वजह से मार्किट, होटल और रेस्टोरेंट बंद
नागपुर के नगर आयुक्त, राधाकृष्णन बी ने कहा, 'नागपुर में होली (29 मार्च) पर बाजार, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। सब्जी, मटन, चिकन आदि जैसी आवश्यक दुकानों को दोपहर 1 बजे तक अनुमति दी जाएगी। 28-29 मार्च को लोगों और उत्सव की अनुमति नहीं राधाकृष्णन बी।
अन्य खबरें:
-
Ratan Tata Home Tour: सादगी से ज़िन्दगी जीते है रतन टाटा, मुंबई के कोलाबा स्थित इतने करोड़ के घर में रहते है
-
क्या वाकई में मुंबई शहर राक्षसों का हुआ करता था? जानिए मुंबई को मायानगरी क्यों कहा जाता है!
-
सिर्फ 8 घंटे 40 मिनट में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से गेटवे तैरकर पहुंची जिया राय! बचपन से तैरने का था शौक
-
Mumbai: चलती ट्रेन में महिला पर हुआ हमला और फिर लूटपाट, आरोपी फरार
-
Mumbai: मेयर किशोरी पेडनेकर ने की रेल यात्रा, लोगों से मास्क पहनने की विनती
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|