बिहार

यूनिसेफ की ऑफिस में लगी अचानक आग संयोग या साजिश

Janprahar Desk
15 Feb 2021 4:42 PM GMT
यूनिसेफ की ऑफिस में लगी अचानक आग संयोग या साजिश
x
यूनिसेफ की ऑफिस में लगी अचानक आग संयोग या साजिश

बिहार, 15 फरवरी । मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब सोमवार की दोपहर अचानक यूनिसेफ ऑफिस में आग लग गईं। देखते ही देखते आग अपना रौद्र रूप दिखाने लगी , अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में इस घटना के बाद एक डर का माहौल घर कर गया है।



लेकिन अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई और अस्पताल कर्मचारी तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने मिलजुल कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया और अग्निशमन विभाग की टीम ने आगे का मोर्चा संभाला तथा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक यूनिसेफ ऑफिस में रखे गए कई अहम फाइलें जलकर खाक हो गई।

कर्मियों की माने तो शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। लेकिन बड़ा सवाल कि आखिर इतने सारे फाइलों में कई जरूरत के कागजात भी दफन हो गए। यह शॉर्ट सर्किट था या फिर किसी के दिमाग का शॉर्ट सर्किट, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में स्थित यूनिसेफ कार्यालय के सारे कागजात जलकर खाक हो चुके है ।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story