
उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच अब घटेगी दूरी, गंगा नदी पर हर 40km पर बनेगा पुल

बिहार राज्य में गंगा नदी पर हर 40 किमी में एक पुल बनाने की योजना पर काम चल रहा है. 2025 तक इस योजना के पूरे होने की आशा है. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार आने-जाने वालों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. पुल बनने के बाद लोग कम समय में कम दूरी तय करनी होगी. बिहार राज्य में गंगा नदी पर पुराने चार पुल थे. सभी को मिलाकर 10 लेन के आवागमन की सुविधा उपलब्ध थी. अब नया एक पुल दो लेन का जेपी सेतु बन चुका है और 14 नये पुलों को बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
राज्य में सफर होगा आसान
बता दें कि 2025 तक राज्य की गंगा नदी पर नए और पुराने मिलाकर कुल 62 लेन के 19 पुल हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार बिहार में गंगा नदी बक्सर के चौसा से प्रवेश करती है और कटिहार जिले में राज्य को छोड़ती है. इस पूरे क्रम में गंगा राज्य में करीब 526 किलोमीटर का सफर तय करती है. यह नदी बिहार को दो भाग उत्तर और दक्षिण में बांटती है. ऐसे में गंगा नदी पर हर 40 किमी पर पुल होने से यातायात सुविधा में विकास होगा. लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.
फिलहाल 14 नए बनने वाले पुलों में से छह पीएम पैकेज के हैं. इन्हें बनाने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी. निर्माणाधीन सभी 14 पुलों में से सात पुलों का निर्माण 2024 तक होने की संभावना है. अन्य सात पुल 2025 तक बन जाएंगे.
