
Bihar Road Inauguration: कार्यक्रम में BJP वालों को मिला न्योता, CM नीतीश का भी नाम नदारद
आरा शहर में पूर्वी गुमटी पर रोड ओवरब्रिज बनने के बाद शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी जुड़ेंगे. कार्यक्रम के बाद आरके सिंह आरा जंक्शन पर निर्माणाधीन चार नंबर रेलवे प्लेटफार्म का जायजा लेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर आरा जंक्शन रेलवे परिसर में एनएचएआई की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. हालांकि इस कार्यक्रम से राजनीतिक विवाद भी जुड़ गया है. दरअसल इस कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेताओं को ही आमंत्रित किया गया है जबकि सीएम नीतीश कुमार सहित जदयू के किसी भी नेता को बुलावा नहीं भेजा गया है.
आरा शहर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन शनिवार को होने वाला है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इस कार्यक्रम में जदयू के किसी नेता का जिक्र तक नहीं किया गया है. इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार को भी इस कार्यक्रम से अलग रख दिया गया है. इतना तक कि कार्यक्रम के लिए बनाए गए पोस्टर में भी केवल भाजपा नेताओं का ही जिक्र किया गया है, जिससे सियासत में हलचल पैदा हो गई है.
दरअसल इस कार्यक्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ आरके सिंह, राज्य मंत्री डॉ वीके सिंह, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद रेणु देवी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. ये सभी भाजपा के नेता हैं. ऐसे में जदयू नेताओं की नाराजगी दिख रही है.
