खेल

Video: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट देखने आए मेहमानों के साथ बतमीज़ी और गाली-गलौज....देखे वीडियो !

Sudarshan Kendre
22 Feb 2023 1:01 PM GMT
Video: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट देखने आए मेहमानों के साथ बदतमीज़ी और गाली-गलौज....देखे वीडियो !
x

Video: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट देखने आए मेहमानों के साथ बदतमीज़ी और गाली-गलौज....देखे वीडियो !

भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा चूका है। इस टेस्ट मैच में भारत ने जीत हाशिल करते हुए दोनों ही टेस्ट मैच अपने नाम कर लिए है। इस बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच देखने आये मेहमानों के साथ स्टेडियम में कुछ भारतीय लोगो ने बतमीजी की और गली-गलोच भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दिख रहा है की, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट जैसे ही गिरते है, तब भारतीय दर्शक जोरो से चेरिंग और डांस करते है। इस डांस करने की चक्कर में एक भारतीय दर्शक का हाथ ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट देखने आए दर्शक के सर पर लगता है। फिर,आपको तो पता है की जो टीम हार रही हो उस टीम के दर्शक कितनी टेंशन में रहते है। जैसे की,वीडियो में दिख रहा है इन दो दर्शको के बीच हाथ-पाई भी हुई। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कई तरह के कमेंट्स कर रहे है।

Sudarshan Kendre

Sudarshan Kendre

    Next Story