
Sting Operation Video: चेतन शर्मा के इस वीडियो से अब इन तीन खिलाडियों का करीयर है खतरे में....!

Sting Operation Video: With this video of Chetan Sharma, the career of these three players is now in danger...!
भारतीय क्रिकेट इस समय एक स्टिंग ऑपरेशन से जूझ रहा है। भारत की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है, कि भारतीय एथलीट फिटनेस के लिए खास इंजेक्शन ले रहे हैं। चेतन शर्मा यह भी बताते हैं, कि कौन से भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेस बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में कहा, 'कुछ स्टार भारतीय एथलीट ऐसे इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं,जो डोपिंग टेस्ट में नहीं फंसते हैं और इस तरह उनके शारीरिक प्रदर्शन को बढ़ाते हैं। जो ८० से ८५ फीसदी फिट हैं और इस आधार पर वे टीम इंडिया में खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, तो वे इंजेक्शन के सहारे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं।
Chetan Sharma sting Operation#Bcci pic.twitter.com/sYwsRAnXpS
— Abhishek yadav (@RaoAbhishek_6) February 14, 2023
Latest sting operation chetan sharmasubscribe this channel for latest sting operation are cominghttps://t.co/7n7O4FHm6H pic.twitter.com/dERkP5SoT5
— The AI Tells (@TheAITells) February 14, 2023
भारतीय टीम चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने मीडिया रिपोर्ट के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ बातें साफ की हैं। चेतन शर्मा ने कहा, 'अनफिट होने के बावजूद ये खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलने की इच्छा के चलते फिटनेस टेस्ट से पहले ऐसे इंजेक्शन लेते हैं, जिससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है और डोपिंग टेस्ट उन्हें पकड़ में नहीं आता। इस खास तरह के इंजेक्शन के आधार पर, वे फिटनेस टेस्ट पास करते हैं। भारतीय टीम इतनी प्रतिस्पर्धी है। कि अब कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे में वे अपनी मामूली चोटों को छिपाने की कोशिश करते हैं।"