Ind vs Pak T20 WC 2021: इन पांच वजहों से टीम इंडिया को मिली पाकिस्तान के खिलाफ हार

टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना। पाक के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मदी रिजवान ने अकेले अपने दम पर भारत को 10 विकेट से पटखनी दी। टी20 विश्व कप क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत को पाक से हार का सामना करना पड़ा हो।
भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishab Pant) के अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। गेंदबाज तो विकेट के लिए तरसते नजर आए। आइए जानते है आखिर किन 5 वजहों से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
ओपनर्स हुए फ्लॉप
दोनों ओपनर की खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। दोनों ही ओपनर की बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को बहुत निराश किया। रोहित शर्मा तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल भी 3 रन बनाकर चलते बने।
पहले जडेजा को भेजना पड़ा भारी
लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन की वजह से कप्तान कोहली ने हार्दिक पांड्या से पहले रविंद्र जडेजा को खेलने के लिए बुलाया। जडेजा तेज बल्लेबाजी तो नहीं कर पाए, वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके हार्दिक पांड्या भी प्रेसर की वजह से आउट ही गए। अगर हार्दिक रविंद्र से पहले अएय होते तो उनपर तेजी से रन बनाने का दबाव न होता और वह अपना नेचुरल खेल दिखाते।
छठे बॉलर की कमी
भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह छठे गेंदबाज की कमी भी रही। अगर टीम में छठवां गेंदबाज होता तो शायद मैच की तस्वीर कुछ और ही होती। हार्दिक पांड्या ने फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं की। बल्लेबाजी के वक्त भी उनकी चोट हल्की सी उबर गई।
अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल न करना
कप्तान कोहली ने अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल न करके एक बार फिर से हैरान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी बिल्कुल फेल साबित हुई। अश्विन टीम इंडिया के माहिर स्पिनर है, उन्हें टीम में शामिल किया जाता तो पाकिस्तान पर प्रेशर बनाया जा सकता था।
ओस भी बना हार का कारण
ओस की वजह से भी भारतीय टीम को काफी परेशानी हुई। ओस का फायदा पाकिस्तान की टीम को मिला। मैच में टॉस हराना भी कोहली के लिए झटका था। ओस की वजह से भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।
ये भी पढें-
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ टेस्ट मैच अगले साल इस महीने खेला जाएगा, जानिए नई डेट
Video: चहल की पत्नी ने अदाओं से फैंस को किया घायल, टीम इंडिया की जर्सी पहनकर डांस फ्लोर पर लगाई आग