कबड्डी टूर्नामेंट: रायटोला ने कोट और मूड़ा की टीम ने पूर्वी गढ़ी को दी मात
यूपी के शाहजहांपुर के खुटार के मुख्य चौराहा स्थित वाजपेयी ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को दो मैच हुए. इसमें रायटोला ने कोट और मूड़ा ने पूर्वी गढ़ी की टीमों को हराया. शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलो जाएंगे. कबड्डी देखने के लिए दर्शक भारी तादाद में मौजूद रहे.
शुक्रवार को पहला मैच कोट इलेवन और रायटोला इलेवन के बीच हुआ. इसमें रायटोला की टीम ने कोट इलेवन को हरा दिया. दूसरे मैच में पूर्वी गढ़ी इलेवन और मूड़ा निजाम की टीम के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. मूड़ा निजाम की टीम ने पूर्वी गढ़ी की टीम को दो अंक से हराकर विजय हासिल की. रेफरी और अंपायर की भूमिका आर्येंद्र दीक्षित, अरविंद सक्सेना और नरेंद्र सिंह ने निभाई. आयोजक अवनीश मिश्र ने खेल से संबंधित सारी जानकारी दी. वहीं शनिवार को खेल में जीते विजेताओं को इनाम दिए गए.