खेल

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार तीसरी साल IPL में खेलने से मना कर दिया

Janprahar Desk
13 Feb 2021 9:42 AM GMT
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार तीसरी साल IPL में खेलने से मना कर दिया
x
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार तीसरी साल IPL में खेलने से मना कर दिया

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार तीसरे साल भारत की या कहें दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में खेलने से मना कर दिया। जो रूट ने श्रीलंका दौरे के बाद भारत के दौरे में भी कमाल का प्रदर्शन किया है जिसमे दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। जो रूट के इस अटूट फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि जो रूट जिस भी IPL टीम में जाते उस टीम में चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पर उन्होने इस साल भी आईपीएल में मौजूद न रहने का इरादा बनाया क्योंकि उन्होने ने कहा कि इंग्लैंड टीम का शिड्यूल बहुत व्यस्त है इसलिए वह यह कठिन निश्चय कर रहें हैं जिसे उन्होने राष्ट्र कि सेवा बताया है।

आशा करते हैं जो रूट का फॉर्म इसी तरह अटूट बना रहे। आज भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सिरीज़ में दूसरा टेस्ट है, देखते हैं कि कौन बाज़ी मारता है।

अन्य खबरें:

Next Story