अब पूरी दुनिया में होगा Yuvraj Singh के बल्ले का बोलबाला, जानिए क्या है 'बैट' से जुड़ा पूरा मामला

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को योगदान टीम इंडिया के लिए टॉप पर रहा है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने दो साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिए। लेकिन इनके चर्चे अभी भी दुनिया में कायम है। हाल में ही में युवराज ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद से उनका कद अब अंतरिक्ष में बढ़ गया है।
दरअसल Yuvraj Singh ने अपना बल्ला अंतरिक्ष में भेजा है। यह वही बल्ला है जिससे युवराज ने अपने क्रिकेट करियर का पहला ODI शतक जड़ा था। बता दें कि साल 2003 में ढाका के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में आपका पहला एकदिवसीय शतक बनाया था। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था। अब इसी बल्ले को एशिया के सबसे बड़े एनएफटी बाज़ार कोलेक्सियन द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया हैं।
Yuvraj Singh के इस बेशकीमती संपत्ति (बल्ला) को पिछ्ले सप्ताह एनएफटी के उपग्रह में लॉन्च किया गया। एक गुब्बारे के मदद से युवराज के बल्ले को अंतरिक्ष में भेजा गया, इस खास पल का वीडियो Yuvraj Singh ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया हैं।
यह अंतरिक्ष के भेजा जाने वाला पहला बल्ला है, इसके साथ Yuvraj Singh भी ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है जिनके बल्ले को अंतरिक्ष में भेजा गया हैं। कोलेक्सियन की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा युवराज के बल्ले का वीडियो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अपलोड कर दिया जाएगा।
Yuvraj Singh ने कहा, मैं अपनी पहली एनएफटी अंतरिक्ष यात्रा साझा करने के लिए उत्साहित हूं। मैं हमेशा से ही अपने प्रशंसकों के बीच रहना चाहता हूं और इस तरह के नए मंच पर प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। यह बल्ला मेरे लिए सबसे कीमती है और मैं इसे साझा करने के लिए उत्साहित हूं।
युवराज ने आगे कहा कोलेक्सियन के साथ साझेदारी करने के बाद मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि मैं इसके माध्यम से उन सभी प्रशंसकों से जुड़ पाऊंगा जिन्होंने मुझे हर कदम पर प्यार और प्रोत्साहित किया है। बता दें कि युवराज के सभी एनएफटी के लिए एक वर्चुअल एनएफटी संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जहां पर युवराज के जीवन यात्रा को देखा जा सकता है।
ये भी पढें-
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पिच पर ये कारनामा करने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी है Virat Kohli
IPL 2022: अहमदाबाद ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए कितने करोड़ रुपए का ऑफर दिया?
IND vs SA: गांगुली और धोनी भी साउथ अफ्रीका की पिच पर खा चुके है मात, विराट कोहली रचेंगे इतिहास?