लोकडाउन में होने fans से connect होने के लिए क्रिकेट जगत के कई खिलाडी इंस्टाग्राम पर लाइव आ रहे है , तो कुछ टिक टोक बना कर टाइम पास कर रहे है। आपको बतादे की चहल ने टिक टोक वीडियो बनाई किसी वीडियो में वो अपने परिवार के साथ है तो कही अकेले डांस कर रहे है। इसी बात पर टांग खिचाई करते हुए रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की टिकटोक पर कमेंट कर दिया जिस की वजह से उनके fans ने ही उन्हें घेर लिया।
युवराज सिंह ने कहा की " यह भंगी लोग का काम नहीं है यूजी (युजवेंद्र चहल )"। जिस पर रोहित ने उन्हे जवाब में कहा की " हां मैंने बोलै उसको की अपने बाप को नचा रहा है पागल तो नहीं होगया तू "
बस फिर क्या था ट्विटर पर युवराज माफ़ी माँगो का हैशटैग फेमस हो गया। कई फंस ने दिल की भड़ास निकली तो कई को दुःख हुआ की ये कैसे बोल्दिए।
इसलिए अब युवराज ने एक स्टोरी दाल कर अपनी बात को साफ़ किया की जिस तरह से सब समझ रहे है वो उनका मतलब नहीं था। अब युवराज को येसब देखना गत पड़ेगा कुकी भंगी बोल देने से वो एक कास्ट को निचा दिखा रहे है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा "यह स्पष्ट करना है कि मैंने कभी भी किसी भी प्रकार की असमानता पर विश्वास नहीं किया है, चाहे वह जाति, रंग, संप्रदाय या लिंग के आधार पर हो । मैंने दिया है और लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन बिताना जारी है । मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं ।
"मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, मैं गलत समझा गया था, जो अनुचित था । हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भावनाओं या भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करना चाहूंगा। भारत और उसके सभी लोगों के लिए मेरा प्यार शाश्वत है, "।