Adelaide /Australia,16 December
भारतीय टीम ने, पिंक बॉल टेस्ट से ठीक 1 दिन पहले ही भारतीय टीम के प्रमुख 11 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। जिसमें पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा को पिछली टीम में बदलाव कर जगह प्रदान की गई है।
इस अवसर पर, कप्तान विराट कोहली ने पूरे उत्साह पूर्वक कहा कि, “हम अपनी रणनीति के तहत किसी भी परिस्थिति से जुड़ने के लिए तैयार हैं। हम पूरी तैयारी के साथ, दिन के पूरे सत्रों में प्रभावी प्रदर्शन कर इस टेस्ट मैच को जीतने का प्रयास करेंगे।
ध्यान रहे कि, भारतीय टीम मैच में कुल 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी, जिसमें तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी है। इसके अलावा स्पिनर की भूमिका में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी हैं।
आलोचकों के अनुसार, भारतीय टीम को मैच में छठे गेंदबाज के साथ आना चाहिए था। इसके अलावा, उन्होंने पृथ्वी शॉ के स्थान पर भी संशय व्यक्त किया ह। उन्होंने कहा कि, पिछले अभ्यास मैच में देखा गया कि जिस प्रकार उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और पिछले काफी महीनों से वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं तब उनकी जगह शुभ्मन गिल को तरजीह दी जा सकती थी जिन्होंने अभ्यास मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय रन जोड़े थे।
जो भी हो, कप्तान विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट के उपरांत भारत पैटरनिटी लीव पर लौटेंगे। इसके उपरांत कप्तानी का भार अजिंक्य रहाणे कर कंधों पर होगा। तब भारतीय टीम को पहला टेस्ट जीतना बेहद आवश्यक है, क्योंकि क्रिकेट जानकारों ने आशंका जताई है कि यदि भारतीय टीम पहला मैच हारती है तो कहीं उसे यह श्रंखला 4-0 से न गंवानी पड़े।