
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पिच पर ये कारनामा करने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी है Virat Kohli

मेजबान टीम को मात देने के इरादे से इस वक्त भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है, खासकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म को निखारने में लगे हुए है। विराट के बल्ले से पिछले दो साल से एक भी शतक नहीं निकला है, फिर भी उन्हें बड़ी उम्मीद की जा रही है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिच पर उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो किसी भी एशियाई बल्लेबाज के नाम दर्ज नहीं है।
Virat Kohli के रिकॉर्ड के मुताबिक वह साउथ अफ्रीका की पिच को अन्य भारतीय बल्लेबाजों की अपेक्षा ज्यादा अच्छे से समझते है और यही वजह है कि साउथ अफ्रीका दौरे में उनके बल्ले से रानों की उम्मीद की का रही है। हालांकि अभ्यास सत्र में कोहली खूब मेहनत कर रहे है, लेकिन क्या उनकी मेहनत अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे निखरकर आ पाएगी, यह देखने लायक होगी।
खैर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो Virat Kohli इकलौते ऐसे एशियाई बल्लेबाज है जिनका बैटिंग औसत साउथ अफ्रीका की पिच पर 55 से ऊपर का रहा है। पूरी दुनिया के खिलाड़ियों की बात करें तो विराट इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आते है। बाकी अन्य 6 शीर्ष खिलाड़ी एशियाई नहीं है।
बल्लबाजों का औसत इस बात का प्रमाण है कि वह रन बनाने में माहिर है। विराट कोहली भले ही इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है, पर वह एशिया के इकलौते खिलाड़ी है जिनका टेस्ट बैटिंग औसत साउथ अफ्रीका की पिच पर 55 से ऊपर का रहा है। इस लिस्ट में टॉप पोजीशन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज निल हार्वे का नाम है, उनका बैटिंग औसत 71.90 का रहा है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक हॉब्स हैं, उन्होंने 65.46 की औसत से साउथ अफ्रीका में टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 65.37 की औसत से रन बनाए है, इसके बाद चौथे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की ही धूम है। चौथे पायदान पर 63.33 की औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के पास है।
इस रिकॉर्ड सूची में 5वें और छठे नंबर पर फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाज का नाम है। पांचवें नंबर पर वैली हैमंड का नाम है, उन्होंने 62.91 की औसत से रन बनाए है। जबकि छठे नंबर पर लियॉनार्ड ह्यूटन है, जिन्होंने 56.13 के औसत से रन बनाए है।
वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में 7वें नंबर पर बने हुए है, उन्होंने 55.80 की औसत से साउथ अफ्रीका की पिच पर रन बनाए है। अब देखना होगा कि विराट कोहली इस बार साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल दिखा पाते है या नहीं।
ये भी पढें-
टीम इंडिया के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे Sachin Tendulkar! सौरव गांगुली कर रहे तैयारी
धोनी न देते मौका तो इन 4 क्रिकेटरों के करियर पर पहले ही लग जाता फुलस्टॉप, आज बन चुके है महान खिलाड़ी
Virat vs BCCI: साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद कोहली के खिलाफ यह कदम उठा सकता है बोर्ड
