IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का टेस्ट उप-कप्तान, नाम पर लगी मुहर

IND vs SA: रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने की वजह से वह भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए है। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद सब यही जानना चाह रहे थे कि टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन होगा। तो इसका जवाब केएल राहुल के रूप में मिल गया है। बोर्ड ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है, वह साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम की उपकप्तानी निभाएंगे।
इससे पहले अजिंक्य रहाणे अभी तक उप-कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें उप कप्तानी पद से हटा दिया गया है। फिलहाल में राहुल को सिर्फ साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उप कप्तान बनाया है, जैसे ही रोहित शर्मा फिट हो जाएंगे उन्हें फिर से टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई जिस कारण उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा, अगर उनकी चोट ठीक हो जाती है तो वह वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
फिलहाल में राहुल को टेस्ट सीरीज के लिए ही उपकप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन बोर्ड ने अभी तक वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल को वनडे सीरीज का भी उपकप्तान बनाया जाएगा। बात दें कि यह जानकारी BCCI के सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को दी है।
बता दें कि भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होगा। वहीं, रोहित शर्मा अपनी चोट से उबर जाते है तो वनडे सीरीज के कप्तान रोहित ही होंगे। रोहित की अगुवाई में ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी।
ये भी पढें-
Virat vs BCCI: साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद कोहली के खिलाफ यह कदम उठा सकता है बोर्ड