क्रिकेट

India vs New Zealand के बीच दूसरा टी-20 (2nd T20) मुकाबला आज।

Janprahar Desk
26 Jan 2020 11:33 AM GMT
India vs New Zealand के बीच दूसरा टी-20 (2nd T20) मुकाबला आज।
x
India vs New Zealand के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज ऑकलैंड में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुंलद नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पहले मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में खाता खोलना चाहेगी. इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New

India vs New Zealand के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज ऑकलैंड में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुंलद नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पहले मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में खाता खोलना चाहेगी.

इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. दो सौ से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए टीम की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. जिसके बाद टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आ रही है. इस मैच में भी टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर ही पहला मुकाबला हारने के बाद आज सीरीज का दूसरामैच जीतना चाहेगी. न्यूजीलैंड की टीम का इतिहास रहा है कि कीवी टीम आज तक भारत से लगातार दो टी-20 मुकाबले नहीं हारी है. जो भारत के लिए एक चुनौती साबित हो सकती है. हालांकि जिस तरह से भारत की तरफ से के एल राहुल, विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी उसके बाद मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय हो सकता है.

भारत टीम (India Team)

विराट कोहली (कप्तान) Virat Kohli (Captain) , रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul Wicketkeeper), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) , मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), नवदीप सैनी (Navdeep Saini), मनीष पांडे ( Manish Pandey), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal).

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team)

केन विलियमसन (Kane Williamson Captain), टिम सिफर्ट (Tim Siffert Wicketkeeper) मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill), रोस टेलर (Ros Taylor), स्कॉट कुगेलिजिन (Scott Kugeligin), कोलिन मुनरो (Colin Munro), कोलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandholm), टॉम ब्रुस (Tom Bruce), ब्लेयर टिकनेर (Blair Tickner), डेरिल मिशेल (Darryl Mitchell), मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner), हामिश बेनेट (Hamish Bennett), ईश सोढ़ी (Ish Sodhi), टिम साउथी (Tim Southee).

Next Story