
IPL 2022: पंजाब किंग्स को अब अपने किए पर हो रहा पछतावा! प्रीति जिंटा के इस फैलसे ने सबको किया था चकित

IPL 2021: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस बार केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। पंजाब ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है। लेकिन अब PBKS को अपने किए पर पछतावा हो रहा होगा। क्योंकि उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जो अकेले अपने दम पर हारी बाजी को भी जीत में पलट सकता है।
प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाले पंजाब किंग्स के इस बार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रिलीज कर दिया। PKBS ने उन्हें रिटेन करने लायक नहीं समझा लेकिन शमी ने साउथ अफ्रीका में विकेटों की ऐसी झड़ी लगाई है कि हर ओर उनकी तारीफ हो रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में शमी ने 5 विकेट झटकने के साथ ही 200 विकेट हासिल कर लिए।
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने का कारनामा अभी तक 10 भारतीय ही कर पाए है। Mohammed Shami यह कारनामा करने वाले 11 भारतीय गेंदबाज बन गए है। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पहली पारी में तहस नहस करने में शमी का बड़ा योगदान रहा, जिसके बाद से सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है।
शमी की घातक गेंदबाजी देखने के बाद Punjab Kings को अपने फैसले पर पक्का पछतावा हो रहा होगा। अब अन्य फ्रेंचाइजी टीमों की नजर भी Mohammed Shami पर जरूर होगी। वहीं, Prity Zinta की टीम भी अपने पछतावे को भुलाकर शमी को मेगा ऑक्शन में फिर से खरीदने का प्लान बना रही होगी।
बता दें कि Mohammed Shami ने 2013 में IPL करियर की शुरुआत की थी। वह पहली बार कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के तरफ से IPL टीम में शामिल हुए। इसके बाद 2014 में वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captitals) की तरफ से खेलने लगे। इसके बाद 2018 में Punjab Kings ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया। लेकिन फिर 2022 में उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अब देखना होगा कि 2022 में कौन सी टीम Mohammed Shami को खरीदती है।
ये भी पढें-
अब पूरी दुनिया में होगा Yuvraj Singh के बल्ले का बोलबाला, जानिए क्या है 'बैट' से जुड़ा पूरा मामला
IPL 2022: श्रेयस अय्यर के हाथों में अहमदाबाद की कमान, अब इन दो खिलाड़ियों पर टीम की पैनी निगाहें
अब Hardik Pandya का मैदान पर लौटना मुश्किल, क्रिकेट में वापसी के लिए अब बचा है सिर्फ एक रास्ता