क्रिकेट

IPL 2022: श्रेयस अय्यर के हाथों में अहमदाबाद की कमान, अब इन दो खिलाड़ियों पर टीम की पैनी निगाहें

Ankit Singh
24 Dec 2021 5:07 AM GMT
IPL 2022: श्रेयस अय्यर के हाथों में अहमदाबाद की कमान, अब इन दो खिलाड़ियों पर टीम की पैनी निगाहें
x
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में रोमांच दोगुना देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार दो नई टीमें शामिल हुई है। लखनऊ और अहमदाबाद के कप्तान का नाम भी लगभग तय हो चुका है। अब इसके बाद टीम दो और खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती है। खबर है कि अहमदाबाद इन दो प्लेयर्स को टीम में शामिल करना चाहती है।

IPL 2022: इस बार का IPL शुरू होने से पहले ही रोमांचक होता जा रहा है। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद से संभावनाओं का दौर बढ़ गया। सभी यह जानना चाहते है कि IPL की दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद की कप्तानी किस खिलाड़ी के हाथ में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को लखनऊ के कप्तान और श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद के कप्तान बनाया जाएगा।

हालांकि दोनों की फ्रेंचाइजी टीमों ने अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह तय माना जा रहा है, यही दोनों खिलाड़ी नई टीम के कप्तान होंगे। राहुल की बात करें तो उन्होंने खुद से ही रिटेन लिस्ट से अपने आप को बाहर कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ की टीम ने उन्हें 20 करोड़ का ऑफर दिया है।

वहीं, दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम अहमदाबाद टीम के कप्तान के लिए लगातार चर्चा में है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के श्रेयस ने ही दिल्ली की कमान संभाली, उनकी कप्तानी में दिल्ली फाइनल तक भी पहुंची। लेकिन IPL 2021 दिल्ली ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बना दिया और श्रेयस को रिटेन भी नहीं किया।

अब ऐसे में अहमदाबाद श्रेयस को अपनी टीम का कप्तान बनाने के लिए तैयार है। अब अभी युवा खिलाड़ी है और उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है। यह लगभग तय ही है कि श्रेयस अय्यर ही अहमदाबाद के कप्तान बनेंगे। इसके बाद अहमदाबाद दो और धाकड़ खिलाड़ियों पर दाव लगा रही है। नई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद दो और खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती है। कौन और वो दो खिलाड़ी? चलिए जानते है।

आरोन फिंच पर अहमदाबाद की नजर

2020 IPL में आरबीसी टीम का हिस्सा रहे आरोन फिंच एक बेहतरीन खिलाड़ी है। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान भी रहे है और टीम को पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में फिंच की बड़ी भूमिका रही है। फिंच के पास काफी अनुभव और अहमदाबाद की टीम उनके अनुभव को जरूर भुनाना चाहेगी। इसलिए अहमदाबाद फिंच को टीम में शामिल करने के प्रयास में लगी है।

इस खिलाड़ी पर अहमदाबाद की पैनी नजर

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर पर कई टीमों की नजरें है। वार्नर एक कप्तान के साथ एक धाकड़ बल्लेबाज भी है। साथ ही वह गेंदबाजी भी कमाल की करते है। उनके अंदर ऑलराउंडर वाले गुण भी है। वह हैदराबाद के कप्तान थे लेकिन पिछले साल टीम के साथ अनबन हो जाने की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया। ऐसे में अहमदाबाद की टीम उन्हें अपने टीम में शामिल करने के प्रयास में है।

ये भी पढें-

IND vs SA: गांगुली और धोनी भी साउथ अफ्रीका की पिच पर खा चुके है मात, विराट कोहली रचेंगे इतिहास?

IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद को मिल गए कप्तान! जानिए IPL की नई टीम किन-किन प्लेयर्स को करेगी शामिल

टीम इंडिया के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे Sachin Tendulkar! सौरव गांगुली कर रहे तैयारी

Next Story