अबूधाबी/यूएई, 6 नवंबर: आपको बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। जहां वह अब दिल्ली से भिड़ेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहले जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी और अंततः 131 रन को चेंज करते हुए विलियमसन की 50 रनकी नाबाद पारी की बदौलत हैदराबाद ने अप्रतिम जीत दर्ज कर, आईपीएल-13 को जीतने की ओर एक कदम और बढ़ाया है।
यद्यपि, एडम जंपा और यूज़वेंद्र चहल(1-1 विकेट) ने काफी शानदार गेंदबाजी की व मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट झटके जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद को मैच के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना कर ना पड़ा। परंतु विलियमसन की सधी हुई नाबाद पारी व अंततः होल्डर के फिनिशिंग शॉर्ट्स से सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की।