अबू धाबी 1 नवंबर
-
अबूधाबी से आ रही खबर के अनुसार, पंजाब ने 6 विकेट खोकर 153 रन बना लिए है। दीपक की बल्लेबाजी(62रन) के कारण, पंजाब केजीतने की संभावना बढ़ गई है। यह मैच हर हाल मैं जीतना होगा तभी वह प्लेऑफ के लिए दावेदार हो सकेगी।
इससे पहले, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी और पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी शुरुआत की परंतु उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे अंततः दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने आरम्भ कि, जिससे उनका स्कोर 153 तक पहुंचा।
चेन्नई की ओर से, लूंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर, जडेजा और ताहिर को एक-एक विकेट मिला।