Dubai, 31 october
आज, 3:30 बजे से खेले गए मुंबई और दिल्ली के मध्य के मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए दिल्ली को 109 रन पर रोक दिया जिसके बाद बैटिंग करते हुए इसान(72रन)की शानदार बल्लेबाजी से 9 विकेट से जीत दर्ज की।
ध्यान रहे कि, से पहले बोल्ट (3 विकेट) और बुमराह (3 विकेट) ने दिल्ली को लगातार झटके दिए जिससे वह 109 रन ही बना स्की। जिसके बाद ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी के कारण मुंबई ने आसानी से 9 विकेट रहते मैच को अपनी झोली में डाला और अब वह टेबल के सबसे ऊपर मौजूद है।
एक समय पर, टेबल टॉपर रही दिल्ली पर अब प्ले अब से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि उसके नीचे स्थित अन्य टीमें लगातार मैचों को जीत रही है। अब दिल्ली के 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट है जबकि राजस्थान कोलकाता और पंजाब इसके निकट 12 प्वाइंटों के साथ मौजूद हैं। इस सीजन में, अब केवल टीमों के एक-एक लीग मैच ही बचे हैं जिससे यह लगता है कि टीमों के प्लेऑफ में जाने का फैसला रन रेट के आधार पर ही होगा।