दुबई 27 अक्टूबर
दुबई से आ रही ताजा खबर के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद ने, 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 219 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। जिसमें रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 87 व वॉरनर ने 66 वहीं मनीष पांडे ने 44 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। ज्ञात हो कि, यह IPL-13 का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ 206 रन का स्कोर खड़ा किया था।
मैच के आरंभ में, ओपनिंग करते हुए वॉरनर व रिद्धिमान साहा ने दोनों तरफ से चौके और छक्कों की बौछार लगा दी व कोई भी बोलर उनका विकेट लेने में कामयाब न रहा। दिल्ली के नंबर वन गेंदबाज कगीसो रबाडा को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि वह सर्वाधिक रन देने वाले बोलर रहे। टीम की ओर से केवल, आर अश्विन व नॉर्जिया को एक-एक विकेट मिला।
ध्यान रहे कि, इस मैच में रिद्धिमान साहा को बेयरस्टो की जगह ओपनिंग के लिए उतारा गया था। यह IPL-13 में उनका दूसरा मैच था जिसमें वह खूब चमके।