क्रिकेट

IPL-13 : बुमराह और बोल्ट की धारदार गेंदबाजी से, दिल्ली 109 रन पर सिमटी, हारने पर हो सकती है प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।

Janprahar Desk
31 Oct 2020 6:24 PM GMT
IPL-13 : बुमराह और बोल्ट की धारदार गेंदबाजी से, दिल्ली 109 रन पर सिमटी, हारने पर हो सकती है प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।
x
आपको बता दें कि, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही मुंबई की टीम ने, दिल्ली को 109/9 रन पर रोक दिया। जोकि डिफेंड करने के हिसाब से काफी कम स्कोर है ।यदि दिल्ली हारती है तो वह भी प्लेऑफ में शामिल होने से वंचित रह सकती है। 

दुबई 31 अक्टूबर

आपको बता दें कि, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही मुंबई की टीम ने, दिल्ली को 109/9 रन पर रोक दिया। जोकि डिफेंड करने के हिसाब से काफी कम स्कोर है ।यदि दिल्ली हारती है तो वह भी प्लेऑफ में शामिल होने से वंचित रह सकती है।


पहले गेंदबाजी करते हुए, मुंबई की ओर से बोल्ट ने शुरूआती झटके दिए व धवन और पृथ्वी शॉ को सस्ते में पवेलियन भेजा। इसके बाद आए, बुमराह ने भी अपने लगातार तीन ओवरों में 3 विकेट झटके जिससे दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 109/9 रन तक ही जा सका।

दिल्ली की ओर से, कोई बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। कप्तान अय्यर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। इसके बाद पंत ने 21 रन जबकि इसके पश्चात के बल्लेबाजों ने कुछ और रन जोड़कर टीम का स्कोर 109 रन तक पहुंचाया।

Next Story