क्रिकेट

टीम इंडिया के इन 5 प्लेयर की अलग प्रेम कहानी, तलाकशुदा औरतों से रचाई शादी

Ankit Singh
26 Nov 2021 12:45 PM GMT
टीम इंडिया के इन 5 प्लेयर की अलग प्रेम कहानी, तलाकशुदा औरतों से रचाई शादी
x
क्रिकेट जगत के 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी लोकप्रियता और शोहरत से दूर तलाकशुदा महिलाओं से रचाई शादी। आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे इंडियन क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा महिलाओं को अपना हमसफर बनाया।

भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई प्लेयर्स है, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी सुर्खियां बन जाती है। ऐसे कई क्रिकेटर्स हुए है जिनके अफेयर के चर्चे सुनने को मिलते रहते है। भारतीय टीम में ऐसे ही 5 खिलाड़ी है, जिन्होंने खूब दौलत और सोहरत कमाई है लेकिन इन दिल शादीशुदा महिलाओं पर आया है।

इनमे से किसी का पहले तलाक हो चुका था तो उनमें से कुछ अभी भी शादी के बंधन में थीं। फिर भी जब इन्हें प्यार हुआ तो दुनिया की इन्होंने परवाह नहीं की। एक-दूसरे का हाथ इन्होंने थाम लिया और शादी कर ली। यहां हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना हमसफर शादीशुदा महिलाओं को चुना है।

1) वेंकटेश प्रसाद

भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तालशुदा महिला से शादी की है। साल 1996 में उन्होंने जयंती से शादी रचाई थी। जयंती से प्रसाद की मुलाकात उनके क्रिकेटर दोस्त अनिल कुंबले ने करवाई थी। इसके दोनों के बीच प्यार पनपने लगा, फिर दोनों से एक दूसरे के साथ 7 फेरे लिए। जयंती पहले से शादीशुदा थीं और उनका तलाक हो चुका था।

2) अनिल कुंबले

टीम इंडिया में बेहतरीन स्पिनर में शुमार अनिल कुंबले ने 1999 में चेतना से शादी की थी। चेतना पहले से तलाकशुदा थी, उनके पहले पति से उनकी एक बेटी भी थी। इसके बावजूद भी अनिल कुंबले का दिल चेतना पा गया और दोनों ने शादी कर ली। कुंबले और चेतना कि शादी के बाद उनकी बेटी कुंबले के साथ ही रहती है। आज यह जोड़ी खुशी-खुशी अपना जीवनयापन कर रही है।

3) मुरली विजय

भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय की लव स्टोरी तो बेहद फेमस है उनका दिल अपने ही साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा पर आ गया था। दिनेश कार्तिक से तलाक के बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर ली। दिनेश कार्तिक से शादी करते वक्त निकिता प्रेग्नेंट थी।

4) शिखर धवन

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। आयशा तलाकशुदा हैं और पहले पति से उनकी दो बेटियां भी हैं जो अब शिखर और आयशा धवन के साथ ही रहती हैं। फिलहाल शिखर और आयशा खुशी-खुशी अपना दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है।

5) मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां की लवस्टोरी बड़ी ही दिलचस्प रही हैं। शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था। हसीन जहां का एक निकाह पहले भी हो चुका था। उनके पहले पति की किराने की दुकान थी। पहले पति से उनकी एक बेटी भी हैं। हसीन जहां IPL में चीयर लीडर थी, तभी शमी का दिल हसीन पा आ गया और घर वालो के खिलाफ जाकर शमी ने उससे शादी कर ली। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया, अब दोनों अलग हो चुके है।

ये भी पढें-

क्रिकेट इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने कभी NO BALL नहीं डाली, लिस्ट में एक भारतीय बॉलर का भी नाम

पुराने दिनों को याद कर छलका सचिन का दर्द, कहा- मैच से एक रात पहले मेरे साथ ये सब होता था

Sachin Tendulkar ने अपना डेब्यू मैच भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के लिए खेला था! पढें चौंका देने वाला फैक्ट

Next Story