अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच के दूसरे दिन भारत ने 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है।इस बढ़त के मुख्य हकदार ऋषभ पंत और वाशिंगटन सूंदर रहे हैं।
ऋषभ पंत ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया है और वे 101 रन 118 बालों में बनाकर आउट हो गए वहीं सूंदर (117 बालों में 60 रन), अक्षर पटेल (11 रन 34 बाल) के साथ कल मैच की शुरुआत करेंगे।
भारतीय टीम ने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए खेल खत्म होने तक 297/7 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड पहले ही दिन 205 रन पर all आउट हो चुकी है।हम बता दें आपको की भारत इस श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
चौथे टेस्ट मेच का दूसरा दिन खत्म होते होते ट्विटर पर memes की बौछार किस तरह हुई. आइये देखते हैं:
Live scenes #INDvsENG #RishabhPant pic.twitter.com/VLjkyB0E8p
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 5, 2021
WASSIM JAFFER
Me Watching Rishabh Pant reverse sweep Anderson for a boundary and then bring up his century with a SIX.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 5, 2021
That's my Boy! #INDvENG pic.twitter.com/yunVL1GRTQ
VIRENDRA SEHWAG
Fear doesn’t exist in his dictionary. U r God’s gift to cricket. God bless u always @RishabhPant17 #INDvENG #RishabhPant pic.twitter.com/mfYITMPGwe
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) March 5, 2021
MANOJ TIWARY
अन्य खबरें